पेड़ से लटका मिला युवक का शव

हत्या की जताई आशंका, ट्रांजिट कैंप का है घटना

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक युवक का शव के पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब हत्या या फिर आत्म हत्या की दिशा में तफ्तीश कर रही है, क्योकि परिवार वाले बेटे द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात मानने को तैयार नहीं है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुलसुंगी निवासी 25 वर्षीय अभिषेक अरोरा निवासी रविवार रात साढ़े नौ बजे घर से कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात्रि तक युवक वापस नहीं लौटा। तो युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन सोमवार की सुबह तड़के राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई अरुण कुमार ने बताया कि अभिषेक हंसमुख स्वभाव का था और रेडीमेड की दुकान पर काम करता था और भाई कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता है। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक जांच टीम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और रस्सी, पेड़ के अलावा आसपास के इलाकों की पड़ताल की साक्ष्य जुटाए है। इस के अलावा हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराने का निर्णय लिया है। बताया कि पीएम रिपोर्ट आते ही पुलिस आगे की तफ्तीश करेगी।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें