होटल में दारू पीकर युवक ने गटका जहर, मौत 

परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर निकाला शव

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

टीपीनगर चौकी क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक ने कमरा लेकर शराब पीने के बाद जहर को गोलियां निगल लीं। अगले दिन पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मुखानी थानाक्षेत्र के हरिपुर नायक निवासी मनोज रौतेला (29) पुत्र ध्यान सिंह रौतेला यहां परिवार के साथ रहता था। बीते बुधवार को वह टीपीनगर चौकीक्षेत्र के देवलचौड़ स्थित हाईनेक्स होटल पहुंचा। उसने एक दिन के लिए रूम लिया। सुबह 10 बजे उसे कमरा खाली करना था, लेकिन जब एक बजे तक वह बाहर नहीं निकला तो स्टाफ ने कई बार आवाज दी, लेकिन कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिस पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। होटल में दर्ज कराए पते के आधार पर पुलिस ने मनोज के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया। और उनकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा तो मनोज का शव बाथरूम में पड़ा था। कमरे से पुलिस ने शराब की आधी खाली बोतल और सल्फास की डिब्बी बरामद की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें