स्कूटी-कार में भिड़ंत, युवक की मौत

देर रात्रि हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर हुआ हादसा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

विगत देर रात्रि हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर कार एवं स्कूटी की भिड़ंत में रुद्रपुर पहाड़गंज-भदईपुरा के रहने वाले युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार पहाड़गंज-भदईपुरा निवासी 28 वर्षीय संदीप दानू गुरुवार की सुबह स्कूटी से हल्द्वानी गया था। देर रात्रि साढ़े दस बजे के करीब वापस घर लौट रहा था। जब हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे स्थित पंचायत घर के समीप पहुंचा तो अचानक कार से भिड़ंत हो गई और स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शुक्रवार की सुबह जब रुद्रपुर के पहाड़गंज व भदईपुरा इलाके में संदीप दानू की मौत की खबर आई तो परिवार में कोहराम मच गया।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें