खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/काशीपुर
दो दिन पहले गाय के बछड़े के सामने आने से बाइक फिसलने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम जगतपुर निवासी बॉबी सिंह (25) पुत्र वीर सिंह बीते गुरुवार को कंप्यूटर की कोचिंग करने बाइक से काशीपुर आया था। शाम के समय कोचिंग से घर लौटने के दौरान कुंडेश्वरी क्षेत्र स्थित पथरी मंदिर के मोड़ पर अचानक गाय का एक बछड़ा उसकी बाइक के सामने आ गया। इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उसको पहले यहां काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। तब परिजनों ने बॉबी सिंह को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक जहां डॉक्टर ने सिर में आई गंभीर चोट का ऑपरेशन कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद बीते शुक्रवार की शाम को उसकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता खेती-किसानी करते हैं। उधर इस घटना से क्षेत्रवासियों ने शोक की लहर दौड़ गई।


