
खबरों की दुनिया, खटीमा
टनकपुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से रोडवेज परिसर में अफरातफरी मच गई। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे रहने वाले तुषार शर्मा (24) पुत्र मनोज शर्मा, पकड़िया निवासी सलमान पुत्र शब्बू तथा वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकूबाजी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
तीनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. गरिमा ने तुषार शर्मा को मृत घोषित कर दिया। सलमान और अभय की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बाद में तुषार शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। घर पर पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हत्या के विरोध में खटीमा में बवाल : बाजार बंद, सड़क जाम, चाय की दुकान में आग; पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
खबरों की दुनिया, खटीमा
तुषार शर्मा की हत्या के विरोध में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज बस अड्डे के पास सड़क जाम कर दिया गया। पुलिस से तीखी नोंक-झोंक के बाद जाम खुलवाया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर में जुलूस निकालकर बाजार बंद करा दिया। इस दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और रोडवेज फुटपाथ के पास स्थित पप्पू अंसारी की चाय-बिस्किट, बीड़ी-तंबाकू की दुकान में आग लगा दी गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सिंह मल्ल के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सीओ विमल रावत और कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस बल नगर में तैनात रहा। सीओ ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से भेंट कर सांत्वना दी और घटना को सांप्रदायिक रूप न देने की अपील की। एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी ने भरोसा दिलाया कि हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



