बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की मौत

मौलेखाल निवासी दूसरे घायल भरत की हालत गंभीर

खबरों की दुनिया, रामनगर

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर–काशीपुर मार्ग के समीप तेलीपुरा के पास हुआ। दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि उपचार के दौरान रामनगर के टेड़ा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत की मौत हो गई, दूसरे घायल युवक की पहचान भरत निवासी मौलेखाल के रूप में हुई है। भरत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। प्रशांत की मां विमला रावत नगर पालिका की पूर्व सभासद हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लिया। प्रशांत रावत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि गत रात्रि टेड़ा रोड निवासी प्रशांत रावत और मौलेखाल निवासी भरत की बाइकों की तेलीपुरा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई थी।हादसे के दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान प्रशांत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें