तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

रामनगर के ग्राम पीपलसाना हल्दुआ निवासी गोपाल सिंह (40) कुंडेश्वरी के ग्राम जुड़का स्थित एक फार्म हाउस में नौकरी करता था। वह फार्म हाउस पर लगभग 15-20 साल से रह रहा था। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को क्षेत्र में किसी व्यक्ति के यहां तेरहवीं कार्यक्रम था। देर रात गोपाल सिंह तेहरवीं कार्यक्रम से वापस फार्म हाउस लौट रहा था। इसी दौरान रात लगभग 11 बजे महाराजा स्टोन क्रशर जुड़का के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। वाहन की टक्कर लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। उधर मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह लगभग 15-20 साल से ग्राम जुड़का स्थित एक फार्म हाउस में रहकर काम करते थे। समय-समय पर घर आते-जाते रहते थे। वह तीन भाई गंगाराम व सोनू में सबसे बड़े थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें