सुयालबाड़ी स्थित ढोकाने वॉटर फॉल डूबने से युवक की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

नैनीताल ज़िले में सुयालबाड़ी के पास स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ढोकाने वॉटर फॉल में रविवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली से घूमने आए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान अजय आर्य पुत्र प्रकाश लाल आर्य उम्र 44 साल निवासी सिवाली चौबटिया (रानीखेत) के रूप में हुई। अजय अपने एक साथी के साथ दिल्ली नंबर की कार में ढोकाने वॉटर फॉल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वॉटर फॉल में नहाने के दौरान अजय अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। और डूब कर उसकी मृत्यु हो गयी। लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें