सीवर टैंक में डूबने से युवक की मौत

खबरों की दुनिया, भवाली

श्यामखेत में बुधवार की सुबह दो युवक किसी के निजीसीवर टैंक की सफाई करने में टैक की गैस लगने से बेहोश हो टैक में डूब गये। जिसमें कि एक युवक विजय कुमार 34 वर्ष पुत्र वेद राम निवासी टम्टयूड़ा की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गौरव 35 वर्ष पुत्र रामेश्वर निवासी रानीखेत रोड को गम्भीर स्थिती को देखते हुवे हॉयर सैन्टर रिफर कर दिया गया। दोनो युवको को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भवाली लाया गया। जिसमें कि विजय की मौत हो चुकी थी। गौरव को गम्भीर स्थिती देख हॉयर सैन्टर भेज दिया गया। वही इस खबर के फैलते ही अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी।पुलिस द्वारा पंचनामा भर आगे की कार्यवाही की गई। लोगों ने बताया कि मृतक विवाहित था। वह अपनी पली व छोटे छोटे तीन बच्चो को छोड़ गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें