खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
रामनगर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार रात पीरुमदारा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ग्राम भवानीपुर खुलवे पीरुमदारा क्षेत्र रामनगर निवासी सोनू पुत्र बीरबल उम्र 23 की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग आनन-फानन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक ट्रक चलाता था और अविवाहित था।

