ट्रेन से कटकर युवक की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

रामनगर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार रात पीरुमदारा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ग्राम भवानीपुर खुलवे पीरुमदारा क्षेत्र रामनगर निवासी सोनू पुत्र बीरबल उम्र 23 की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग आनन-फानन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक ट्रक चलाता था और अविवाहित था।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें