दिनेशपुर में गौवंशीय अंग ले जाते युवक पकड़ा

खबरों की दुनिया, दिनेशपुर

गौवंशीय पशु के अंग ले जाने की सूचना पर गौ रक्षक दल के सदस्यों ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक को पूछताछ के बाद थाने ले जाया गया। पुलिस की जांच के दौरान उसके पास से मृत जानवरों की हड्डियां बरामद हुईं।

रविवार को गौ रक्षक दल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बोरी में भरकर गौवंशीय अंग ले जा रहा है। सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल विराट आर्या के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर पहुंचा। संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा बाठला की मौजूदगी में बोरी की तलाशी ली, जिसमें मृत पशुओं की हड्डियां पाई गईं। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जंगलों से मृत जानवरों की हड्डियां इकट्ठा करके बेचता है और उसके पास वैध लाइसेंस भी है। तथ्यों के सामने आने के बाद गौ रक्षक दल के सदस्यों का आक्रोश शांत हो गया। मामले में किसी भी पक्ष द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मौके पर विराट कुमार आर्या, पवनदीप सिंह, संजय, राधे, पंकज, विशाल कोहली, सुरभ शुक्ला, रोहित कुमार, अनुराग, ध्रुव कुमार सहित कई गौ रक्षक दल के सदस्य मौजूद थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें