युवक पर गड़ासे से किया हमला, हालत गंभीर

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर

कोतवाली के आदर्श कॉलोनी चौकी इलाके में दिनदहाड़े एक युवक पर गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश तेज कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलिक कॉलोनी निवासी धीरज जोशी रोजमर्रा की भांति मॉडल कॉलोनी स्थित जिम गया था। सुबह के वक्त बाइक पर सवार ईश्वर कॉलोनी निवासी जपनीत सिंह और आदर्श कॉलोनी निवासी मलकीत सिंह बाइक पर जिम पहुंचे और बहाने से धीरज को नीचे बुलाकर बातचीत करने लगे। वार्ता के दौरान अचानक युवक के साथ नोकझोंक हुई और तभी मलकीत ने गंडासा निकाला और धीरज पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। तीन से चार बार घातक वार से युवक की गर्दन और एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद युवक ने भागकर अपनी जान बचाई और थोड़ी दूर जाकर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि घायल के पिता खष्टी बल्लभ जोशी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें