खबरों की दुनिया, काशीपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर निवासी बिट्टू (35) मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करते थे। बीते बुधवार को वह बाइक से किसी काम से कुंडेश्वरी आए थे। परिजनों ने बताया कि शाम लगभग सात बजे घर वापस लौटने के दौरान ग्राम ढकिया के पास उनके आगे-आगे लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक के आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से वह टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन पहले मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। तब परिजन गंभीर रूप से घायल बिट्टू को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उधर कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि घटनास्थल का एरिया सुनसान है। घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ। मृतक अपने पीछे चार बेटी व एक बेटा, पत्नी व अन्य परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।




