
खबरों की दुनिया, रामनगर
नैनीताल जिले के रामनगर में गुरुवार सुबह एक युवक की पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे गुरुवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। कुछ ही देर में ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाल सुशील कुमार भी पुलिस बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी रामनगर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए. मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला. वहीं गुरुवार सुबह समीर का शव नहर किनारे लहूलुहान हालत में मिलने की सूचना मिली.
इस घटना के बाद समीर के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. इमरान ने आरोप लगाया कि उसके भाई की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या की है और उसने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए. मृतक का बड़ा भाई इमरान ने बताया कि मेरा भाई कल शाम से लापता था, आज सुबह उसका शव मिला है. हम चाहते हैं कि उसे मारने वालों को सख्त सजा मिले। इस मामले में रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

