सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

गौलापार क्षेत्र के खेड़ा में देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में होटल में काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक बाइक से किसी काम से खेड़ा चौकी की ओर जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 11 बजे बागजाला निवासी तथा मूल रूप से चंपावत जिले के पाटी तहसील स्थित सुनडुंगरा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय मनोज सिंह अपने साथी पुष्कर सिंह के साथ बाइक से निकले थे। खेड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर से उनकी बाइक अचानक जा टकराई। तेज टक्कर से दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक मनोज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल पुष्कर सिंह की हालत को देखते हुए उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई मोहन सिंह ने बताया कि मनोज हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करता था। मनोज अपने पीछे पत्नी अनीता और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे भारी वाहनों को लापरवाही से खड़ा करने पर चिंता जताई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें