सेल्फी का शौक पड़ा भारी, खाई में गिरने से युवक की मौत

पिथौरागढ़ रोडवेज बस अड्डे के समीप हुआ दर्दनाक हादसा

सिर में गंभीर चोट लगने पर एसटीएच में तोड़ा दम

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

सेल्फी लेने का शौक एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। पिथौरागढ़ रोडवेज बस स्टेशन के पास सेल्फी लेते समय युवक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल खाई में जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, ढूंगातोली बलुवाकोट, पिथौरागढ़ निवासी 27 वर्षीय प्रकाश कुमार टम्टा 18 जनवरी को किसी निजी कार्य से बाजार गए थे। इसी दौरान बस स्टेशन के समीप सेल्फी लेते वक्त वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पिथौरागढ़ पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। अस्पताल में 20 जनवरी की रात उपचार के दौरान प्रकाश ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक के सिर में गहरी चोट लगी थी। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें