युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप

खबरों की दुनिया, किच्छा

कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने पर पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में नगर पालिका अंतर्गत एक वार्ड निवासी पीड़ित ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी युवक बहलाकर अपने साथ ले गया और उके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित पिता के अनुसार मामला संज्ञान में आने पर जब उसके द्वारा आरोपी युवक से वार्ता कर घटना को लेकर आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़ित को जान से मारने तथा नाबालिग पुत्री की वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें