खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के आठ जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।
सूचना के अनुसार कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। राज्य के शेष सभी जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं। सभी जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इधर मंगलवार को हल्द्वानी में उमस भरा मौसम रहा। दोपहर के समय तेज धूप निकली और लोग गर्मी से परेशान रहे। अपरान्ह के बाद बादल छा गए और गर्मी से कुछ राहत मिली। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में देहरादून जिले के कालसी में सबसे ज्यादा 105.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।







