आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

 

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के आठ जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।

सूचना के अनुसार कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। राज्य के शेष सभी जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं। सभी जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इधर मंगलवार को हल्द्वानी में उमस भरा मौसम रहा। दोपहर के समय तेज धूप निकली और लोग गर्मी से परेशान रहे। अपरान्ह के बाद बादल छा गए और गर्मी से कुछ राहत मिली। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में देहरादून जिले के कालसी में सबसे ज्यादा 105.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें