मोबाइल पर काल कर महिला को परेशान रहे युवकों की धुनाई 

जानकारी मिलने पर परिजन और समर्थकों का थाने में हंगामा

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में युवकों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। युवक क्षेत्र की एक महिला को काल कर परेशान करता था। युवकों के परिजन और समर्थकों को जब इस बात का पता चला तो वे थाने पहुंच गए और कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा काटने लगे। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में मामला सुलझ गया।

जानकारी के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि 13 सितंबर को उसकी मामी के मोबाइल पर लगातार काल कर परेशान किया जा रहा था। काल करने वाला उसकी मामी को चामुंडा मंदिर के पास बुला रहा था। उसकी मामी ने जानकारी उसे दी। जिसके बाद वह अपनी मामी के साथ चामुंडा मंदिर पर गया। वहां पर बुलेट सवार दो युवक आए और जबरन उसकी मामी को ले जाने का प्रयास करने लगे। उसने विरोध किया तो उससे गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। शोर शराबा सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए और दोनों युवकों की पिटाई की। बाद में आरोपी उसे और उसकी मामी को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए बुला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसका पता चलते ही आरोपी के परिजन और समर्थक एकत्रित हो कर थाने पहुंचे। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि दर्जाधारी के पुत्र के साथ चामुंडा मंदिर के पास मारपीट हुई है। पुलिस कार्रवाई करने के बजाए वह पूछताछ के लिए उसे ही बुला लाई है। इस बीच आक्रोशित लोगों ने महिला के भांजे को भी थाने में ही पुलिस के सामने पीट दिया। यह देख पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पुलिस और हंगामा करने वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस सूत्रों की मानें तो जब पुलिस ने पूरा मामला आरोपी युवक के परिजनों के सामने रखा तो वह शांत हुए और वहां से एक एक कर चले गए। इधर थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि महिला के भांजे तहरीर सौंपी थी। बाद में दोनों के बीच सुलह समझौता हो गया। फिलहाल मामला ट्रांजिट कैंप में ही नहीं बल्कि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें