महिला का मंगलसूत्र लूटकर ट्रेन से भागा लुटेरा

बेटे को ट्रेन में बैठाने पंतनगर रेलवे स्टेशन गई थी महिला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पंतनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पुत्र को छोड़ने गई महिला के साथ लूट हो गई। लुटेरा महिला के गले में का मंगलसूत्र लूटकर ट्रेन से फरार हो गया। महिला की तहरीर पर जीआरपी थाना काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार फुटहिल सिटी कॉलोनी कमलुवागांजा निवासी आनंदी कुंजवाल के बेटे को आगरा जाना था। बेटे का रिजर्वेशन पंतनगर रेलवे स्टेशन से था। जिसके चलते 5 जुलाई को वह अपने बेटे को आगरा जाने वाली ट्रेन में बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। बताया कि बेटे को ट्रेन में बैठाने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी एक लुटेरे ने उनके गले में पड़ा मंगलसूत्र लूट लिया और चलती ट्रेन से फरार हो गया। आनंदी का कहना कि अगर उनके पास ट्रेन का टिकट होता तो वह लुटेरे का पीछा जरूर करतीं। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा पंतनगर से आगरा बीच स्थित स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें