लिंगुड़ा खाने से महिला की मौत, पति की जान बचाई 

आठ दिन पहले पति जंगल से लेकर आया था लिंगुड़ा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

मशरूम खाने से नानी-नातिन की मौत के बाद अब लिंगुड़ा खाने से मौत होने का नया मामला सामने आया है। रानीखेत में लिंगुड़ा की सब्जी खाने के बाद दंपती की हालत बिगड़ गई। दोनों तुरंत को अस्पताल ले जाया गया और तबीयत भी ठीक गई। लेकिन घर पहुंचने के बाद पत्नी फिर बीमार हो गई और उसकी जान चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से थापापुर नेपाल निवासी मिलन अपनी 23 वर्षीय पत्नी सपना और बच्चों के साथ रानीखेत में रहता है। पति-पत्नी मजदूरी करते हैं। बताया जाता है कि करीब 8 दिन पहले मिलन जंगल से लिंगुड़ा लेकर आया था। पत्नी ने उसकी सब्जी बनाई और दोनों पति-पत्नी ने मिलकर उसे खाया। सब्जी खाने के कुछ ही देर बाद दोनों को उल्टियां शुरू हो गई। हालत बिगड़ी तो दोनों को रानीखेत स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के तीन दिन बाद दोनों की स्थिति सुधरी तो चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। हालांकि मंगलवार को सपना की हालत फिर से बिगड़ने लगी। आननफानन में परिजन मंगलवार को ही सपना को लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें