खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जंगल में घास काटने गई महिला नदी में बह गई। परिजनों ने महिला की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। बाद में परिजनों की सूचना पर विधायक मौके पर पहुंचें और एसडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन महिला का पता नहीं चला।
भाजपा के भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक के बडोन ग्रामसभा के तोक बसोटिया निवासी तुलसी देवी (50) पत्नी तेजराम घर के पास ही जंगल में घास काटने गई थी। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चला। बुधवार सुबह जब ग्रामीण फिर से महिला को खोजने निकले तो घर से कुछ दूरी पर महिला के चप्पल और दराती मिली। ग्रामीणों ने महिला के बसोटिया नदी में बहने की आशंका जताई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा को दी। सूचना पर विधायक मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन से वार्ता कर एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया और नदी में महिला की तलाश में ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार की शाम अंधेरा होने के वजह से ऑपरेशन स्थगित हो गया।
विधायक कैड़ा ने बताया कि एसडीआरएफ को तुलसी देवी के मिलने तक सर्च ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए हैं।





