महिला ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

खबरों की दुनिया, बाजपुर

ग्राम टांडा अमीचंद में रविवार दोपहर एक महिला द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

रविवार लगभग 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम टांडा अमीचंद में एक महिला ने अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक और चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घर के अंदर एक कमरे में महिला खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी मिली, जिसके पास एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। मृतका की पहचान तरनजीत (31) पत्नी जगजीत सिंह, निवासी ग्राम टांडा अमीचंद के रूप में हुई है। घटना के समय घर में मृतका की बेटी मौजूद थी, जबकि अन्य परिजन भी बाद में मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला अवैध तमंचे से गोली लगने से मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें