खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
घर से दवा लेने के लिए निकली महिला को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 12 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी 60 वर्षीय आशा पाल यहां परिवार के साथ रहती थीं। बताया जाता है कि मंगलवार की रात वह मेडिकल पुलिस चौकी के पास स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक में दवा लेने गईं थीं। वह वापस लौट रहीं थी कि तभी स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से आशा उछल कर काफी दूर जा गिरीं और बुरी तरह घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में पता चला कि उनके शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी हैं। आनन-फानन में चिकित्सकों ने आशा का उपचार शुरु किया और सुबह करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा का कहना है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।




