महिला को ट्रेन से दिया धक्का, घायल

नैनीताल घूमने आई थी महिला, छतरपुर रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली घायल

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

हल्दी–छतरपुर रेलवे ट्रैक पर एक महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर महिला ने बताया कि उसे ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार सुबह थाना पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि हल्दी-छतरपुर रेलवे पटरी के बीच में एक महिला गंभीर रूप से घायल और अर्द्धबेहोशी की हालत में पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिस्थितियों का निरीक्षण किया, और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक उपचार के दौरान महिला ने बेसुध अवस्था में अपना नाम फरजाना बताया। उसने बताया कि उसके पति मोहम्मद अली की छह माह पहले मृत्यु हो चुकी है और कुछ दिन पहले वह अपने मित्र नन्हे के साथ नैनीताल घूमने आई थी। हल्द्वानी से ट्रेन में बैठने के बाद जैसे ही ट्रेन छतरपुर–हल्दी ट्रैक के पास पहुंची, तो नन्हे ने उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें