खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
हल्दी–छतरपुर रेलवे ट्रैक पर एक महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर महिला ने बताया कि उसे ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह थाना पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि हल्दी-छतरपुर रेलवे पटरी के बीच में एक महिला गंभीर रूप से घायल और अर्द्धबेहोशी की हालत में पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिस्थितियों का निरीक्षण किया, और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक उपचार के दौरान महिला ने बेसुध अवस्था में अपना नाम फरजाना बताया। उसने बताया कि उसके पति मोहम्मद अली की छह माह पहले मृत्यु हो चुकी है और कुछ दिन पहले वह अपने मित्र नन्हे के साथ नैनीताल घूमने आई थी। हल्द्वानी से ट्रेन में बैठने के बाद जैसे ही ट्रेन छतरपुर–हल्दी ट्रैक के पास पहुंची, तो नन्हे ने उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।




