खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर
किच्छा की रहने वाली एक महिला की प्रसव पीड़ा से मौत होने का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार किच्छा के नजीबाबाद निवासी सत्यपाल की 32 वर्षीय पत्नी किरण को सोमवार की देर रात्रि अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर परिजन उसे किच्छा के सरकारी अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि प्रसव होने के बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





