कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिडंत में महिला की मौत, चार घायल

खबरों की दुनिया, किच्छा

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 में विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार एक 47 वर्षीय नेपाल निवासी महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरौली कला में पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की सुबह तड़के करीब 5:30 बजे स्विफ्ट डिजायर कार और पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जो कि दिल्ली से नेपाल जा रहे थे। दुर्घटना के चलते मौके पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलभट्टा थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा एवं उपनिरीक्षक दिनेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल बाहर निकाला। घटना के बाद विपरीत दिशा में ट्रैक्टर चला रहा वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान काठमांडू, भागेन दौरा, नेपाल निवासी जयंती भट्ट (47) पत्नी दीपक राज भट्ट के रूप में हुई है। घटना में मृतका जयंती भट्ट की 24 वर्षीय पुत्री प्रीति भट्ट, अटरिया, नेपाल निवासी 20 वर्षीय सुभाष भट्टाचार्य पुत्र हरीश भट्टाचार्य, लामकिचवा, नगर पालिका वार्ड 6, जिला कैलाली, नेपाल निवासी 22 वर्षीय गणेश सिंह भुत पुत्र भगत सिंह सहित कार चालक महेंद्रनगर, नेपाल निवासी 38 वर्षीय करण सिंह पुत्र ठगी सिंह घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतका जयंती भट्ट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटना की सूचना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें