खबरों की दुनिया, खटीमा
वर्षा के बीच शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मिलेगी सहायता राशि दिलाई जाएगी।
नगर पालिका वार्ड संख्या दो कंजाबाग निवासी ठग्गो देवी 39 पत्नी फिरता सिंह रात से ही चल रही तेज वर्षा के बीच सुबह नल पर पानी भरने गई थी। उसी समय कड़ाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके पर मौके पर पहुंचे लोग व परिजन महिला को आनन-फानन में 108 सेवा से नागरिक अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका के 18 वर्षीय एक पुत्री आरती और 14 वर्ष का पुत्र शिवा है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर एसडीएम तुषार सैनी ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए दैवीय आपदा के तहत मदद के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही चार लाख की सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी।




