अल्मोड़ा में मैक्स वाहन की टक्कर से खाई में गिरी महिला, मौत

खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा
एनटीडी-धारानौला मार्ग पर उदय शंकर नाट्य अकादमी के समीप सड़क किनारे सेल्फी ले रहे दंपति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कूटी के पास खड़ी महिला खाई में जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुख्यालय के सरार्फा दुकान में काम करने वाले मुल रूप से कोलकता निवासी अब्दुल मलिक मंडल अपनी पत्नी रफीका व गरुड़ निवासी अपने दोस्त उद्दीन शेख के परिवार के साथ घूमने निकले थे। देर शाम दोनों दोस्तों के परिवार उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास पहुंचे। यहां पर सड़क किनारे वाहन खड़ा कर सेल्फी ले रहे थे। इस बीच एक अज्ञात वाहन ने अब्दुल मलिक मंडल की पत्नी रफीका बेगम को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कूटी समेत रफीका बेगम गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब एक घंटे भर बाद खाई में गिरी महिला को पता चल सका। जिसके बाद महिला 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अन्य लोगों को हल्की चोट पहुंची है। अज्ञात वाहन की भी तलाश शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें