खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुई महिला ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक सिरौलीकला किच्छा निवासी 55 वर्षीय परवीन पत्नी सादिक हुसैन मंगलवार को किच्छा से भोजीपुरा जा रही थी। किच्छा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से महिला अनियंत्रित होकर गिर गई। गंभीर हालत में उसे एसटीएच लाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


