खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का एक और उदाहरण सामने आया है। थाना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।घटना 21 जून 2025 को हुई, जब शाम लगभग 6:30 बजे इस्तकार निवासी मीरापुर मीरगंज, रामपुर ने थाना गदरपुर में शिकायत दर्ज कराई। इस्तकार ने बताया कि उसके बहनोई शादाब, ससुर नवाब हुसैन, देवर नदीम और समद ने मिलकर उसकी बहन मुर्सलीन जहां निवासी धीमर खेड़ा, गदरपुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
थाना गदरपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 22 जून को अभियुक्त शादाब पुत्र नवाब हुसैन, निवासी धीमरखेड़ा, गदरपुर को मोतियापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए शादाब ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशा करता था। घटना के दिन वह नशे में था और खाना मांगने को लेकर उनका विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते शादाब ने अपनी पत्नी मुर्सलीन के पेट में चाकू से तीन-चार वार कर उसकी हत्या कर दी थी। अभियुक्त के कब्जे से अवैध चाकू की बरामदगी के आधार पर, अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। शादाब को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, कानि. 1 मोहन बोरा, वीरेंद्र मेहता, जीवन फुलेरा शामिल थे।






