खबरों की दुनिया, नानकमत्ता
प्यार में धोखा देकर दूसरी जगह शादी रचाने की तैयारी कर रहे एक फौजी के घर उसकी प्रेमिका के पहुंचने से हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। इसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और फौजी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि कोदा खेड़ा गांव निवासी संजय सिंह राणा पुत्र सुंदर सिंह राणा से उसका करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। युवती के अनुसार संजय सिंह ने खुद को फौजी बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
आरोप है कि करीब दो वर्ष बाद युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया। जब युवती ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो आरोपी ने बात करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने 26 सितंबर 2024 को नानकमत्ता थाने में संजय सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
युवती का आरोप है कि मामले की जांच में लापरवाही बरती गई। उसने थाने में तैनात एक महिला उपनिरीक्षक पर आरोप लगाया कि जांच के नाम पर उसे लगभग एक वर्ष तक टालती रहीं और बाद में आरोपी से सांठगांठ कर उसके पक्ष में रिपोर्ट लगा दी। इधर, आरोपी संजय सिंह द्वारा दूसरी शादी की तैयारी किए जाने की सूचना मिलने पर पीड़ित युवती उसके घर जा पहुंची और विरोध जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर बैठा दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे और पुलिस मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास कर रही थी।



