– मेडिकल जांच में चार माह की गर्भवती निकली किशोरी
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में एक किशोरी की शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी अब चार माह की गर्भवती है। किशोरी के मां-बाप पर पुलिस ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 का केस दर्ज किया है। शादी करने वाले युवक पर पाक्सो का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक युवक का यहीं की एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। आरोप है कि किशोरी के घर में इस बात का पता चलने पर उन्होंने 20 वर्षीय युवक से उसकी जबरदस्ती शादी करा दी। इसके बाद युवक की मां ने पुलिस को किशोरी के मां-बाप के खिलाफ तहरीर देकर जबरदस्ती शादी कराने का आरोप लगाया। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक हेमंत प्रसाद को सौंपी गई। जब एएसआई ने जांच की तो किशोरी की उम्र 16 वर्ष नौ माह की निकली। किशोरी चार माह की गर्भवती भी पायी गई। इसमें वादी एएसआई हेमंत की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के मां-बाप के खिलाफ बाल विवाह का मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि आरोपी युवक पर पाक्सो का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो व किशोरी के मां-बाप पर बाल विवाह करने का मुकदमा दर्ज किया है। युवक पुलिस की हिरासत में है।





