खबरों की दुनिया, हरिद्वार
करीब एक वर्ष पूर्व हुए वसीम हत्याकांड का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि हत्या महिला साथी की कथित प्रताड़ना का बदला लेने के इरादे से की गई थी। मामले में एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में इसी वर्ष 18 जनवरी को लैब टेक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता मुस्तकीम की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग न मिलने पर मामले की पुनः गहन विवेचना के निर्देश दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाने के लिए सीआईयू निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट की टीम के साथ मिलकर दोबारा जांच शुरू की। जांच के दौरान एक ग्रे रंग की स्कूटी संदिग्ध के रूप में सामने आई, जिसके आधार पर मंगलौर निवासी अभिमन्यु सिंह (32) को हिरासत में लिया गया।
एसएसपी के अनुसार पूछताछ में अभिमन्यु ने बताया कि वह वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती एक महिला होमगार्ड से हुई थी। बाद में उसे पता चला कि महिला की पूर्व में वसीम से मित्रता थी और उसके मोबाइल फोन में वसीम के साथ फोटो व मैसेज मौजूद थे। वसीम द्वारा महिला को लगातार फोन कॉल और संदेश भेजकर परेशान किए जाने से वह आक्रोशित हो गया और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत मौका पाकर उसने वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी।


