
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में ग्राम सभा सरियाताल ब्लॉक भीमताल में प्रशासनिक लापरवाही का नजारा देखने को मिला। यहां मतदान अधिकारियों को मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी में वोटिंग करानी पड़ी, जिससे न सिर्फ मतदान की गति धीमी हुई बल्कि मतदाताओं को लंबी कतारों में इंतजार भी करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव में पेड़ों की टहनियों के बिजली तारों से टकराने के कारण बिजली बाधित होती रहती है। ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को मौखिक रूप से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया। नतीजतन, पंचायत चुनाव जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी व्यवस्थाएं चरमराती रहीं। मतदान कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं को भी घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। गांववासियों ने सवाल उठाए कि चुनाव के दौरान भी बुनियादी सुविधाओं का न होना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।







