सड़कों की मरम्मत को आयुक्त आवास पर गरजे ग्रामीण

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

सड़कों की बदतर हालत को लेकर ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत आवास पर प्रदर्शन किया। बाद में सड़कों की मरम्मत को लेकर एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा।
राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को आयुक्त आवास पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहाड़ को जाने वाली सड़कें बदतर हालत में हैं। नैनीताल, भवाली, भीमताल समेत पर्वतीय क्षेत्रों की पचास से अधिक सड़कें बदतर हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। किसानों को अपनी उपज को मंडी तक लाने में फजीहत हो रही है तो विद्यार्थियों को भी विद्यालयों में जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने सड़कों की मरम्मत की मांग की। इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन भी सौंपा। बाद में एसडीएम ने फोन पर लोनिवि के मुख्य अभियंता से वार्ता की। इसके बाद मुख्य अभियंता ने 10 दिनों में सड़कों की मरम्मत का आश्वान दिया तब कहीं जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान भगवान मेहरा,भूपाल बर्गली, प्रबल दरम्वाल, सुरेश, हरीश परगांई, सोनू संभल, श्याम सिंह, गोविंद आर्य, हिमेश पनेरू, भूपेंद्र, ललित बिष्ट, कैलाश आदि मौजूद रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें