
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/नैनीताल।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कुमाऊं विवि के समारोह में अचानक तबियत बिगड़ गई। वे भाषण देने के बाद मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में बैठे अपने पूर्व संसदीय सहयोगी डॉ. महेंद्र सिंह पाल की तरफ बढ़े। उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता पाल वर्ष 1989 में लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और उस दौरान धनखड़ राजस्थान के झुंझनू से सांसद थे। धनखड़ और पाल एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए। एक-दूसरे से बात करने के कुछ देर बाद दोनों गले मिले और भावुक हो गए। इसी दौरान धनखड़ अचानक असहज महसूस करने लगे तो उनकी चिकित्सकीय टीम तुरंत हरकत में आयी। धनखड़ जल्द ही स्वस्थ्य हो गए और राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गए। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और घबराने की कोई जरुरत नहीं है।








