लालकुआं की मस्जिद में लगा आई लव मोहम्मद का पोस्टर, विहिप खफा

तनाव को देखते हुए पुलिस ने मस्जिद से हटवाया पोस्टर

खबरों की दुनिया, लालकुआ

अभी तक आई लव मोहम्मद से दूर नैनीताल जिला भी अब अछूता नहीं रहा। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र स्थित रोशन मस्जिद में कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद का पोस्टर चस्पा कर दिया। खबर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं तक पहुंची तो माहौल गर्माने लगा और लोग विरोध में लालकुआं कोतवाली पहुंच गए। मौके की नजाकत को देखते हुए फौरन पुलिस टीम मस्जिद पहुंची और पोस्टर को हटवा दिया।

रोशन मस्जिद, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में थे। बुधवार को कुछ लोगों ने देखा कि मस्जिद पर आई लव मोहम्मद का एक बड़ा पोस्टर लगा है। पोस्टर लगे होने की बात कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गई और जह विश्व हिंदू परिषद तक यह खबर पहुंची तो लोगों ने मौके पर पहुंच कर इसकी पुष्टि की। जिसके बाद विहिप के पदाधिकारी सुभाष नागर और मनोज गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में लोग बुधवार शाम को लालकुआं कोतवाली पहुंच गए।

लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरह की हरकत तक शहर के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। पोस्टर लगाने वाले इसकी आड़ में लोग जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। जिसके बाद एसएसआई दीपक बिष्ट टीम के साथ मस्जिद पहुंचे।

उन्होंने मस्जिद में मौजूद मौलाना से बात की और तुरंत आई लव मोहम्मद का पोस्टर उतरवा दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने रोशन मस्जिद में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाया गया है, जिसे तत्काल पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर उतरवा दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें