
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
खराब मोटर साइकिल को पैदल लेकर जा रहे बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
काठगोदाम पुलिस को दी तहरीर में पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि उनका बेटा अपने दोस्त 14 वर्षीय बेटा हिमांशु राज और अभय राज पुत्रगण राजीव राज के साथ उनकी खराब मोटर साइकिल लेकर निकला था। वह मोटर साइकिल एक अन्य स्थान पर खड़ा करने के लिए पैदल जा रहे थे कि तभी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीनों बुरी तरह घायल हुए। टक्कर की आवाज सुनकर चंदन बाहर निकले तो तीनों बच्चे लहूलुहान हालत में अचेत पड़े थे। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



