उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार ने मारी तीन बच्चों को टक्कर

काठगोदाम पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

खराब मोटर साइकिल को पैदल लेकर जा रहे बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

काठगोदाम पुलिस को दी तहरीर में पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि उनका बेटा अपने दोस्त 14 वर्षीय बेटा हिमांशु राज और अभय राज पुत्रगण राजीव राज के साथ उनकी खराब मोटर साइकिल लेकर निकला था। वह मोटर साइकिल एक अन्य स्थान पर खड़ा करने के लिए पैदल जा रहे थे कि तभी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीनों बुरी तरह घायल हुए। टक्कर की आवाज सुनकर चंदन बाहर निकले तो तीनों बच्चे लहूलुहान हालत में अचेत पड़े थे। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें