
खबरों की दुनिया, नैनीताल
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला रविवार को नैनीताल पहुंचीं तो शहरवासियों और पर्यटकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। माल रोड और तल्लीताल क्षेत्र में जैसे ही उर्वशी नजर आईं, उनके प्रशंसक उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। उर्वशी ने भी फैंस का प्यार स्वीकार करते हुए सभी से मुस्कुराकर मुलाकात की और कई लोगों के साथ फोटो खिंचवाई।
नैनीताल पहुंचने के बाद उर्वशी ने शहर के मशहूर मोमो का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नैनीताल का मौसम, प्राकृतिक सौंदर्य और यहां के लोगों की सादगी बेहद पसंद है। उर्वशी ने बताया कि उनका नैनीताल से बचपन से खास जुड़ाव रहा है और यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, नैनीताल मेरा ननिहाल है, यहां आकर हमेशा पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं। उर्वशी ने बताया नैनीताल आने से पहले जागेश्वर धाम और कैंची धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक और प्राकृतिक विरासत बेहद अनोखी है, और हर बार यहां आकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। उर्वशी ने कहा राज्य में बेहतर होती हवाई कनेक्टिविटी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अब पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल पहुंचना काफी आसान हो गया है, जिससे पर्यटकों और फिल्म यूनिट्स दोनों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो गई है। नैनीताल शूटिंग के लिए बेहद खूबसूरत और शांत स्थान है, और वह भविष्य में यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेंगी।







