ताजिए की अधिक ऊंचाई को लेकर हंगामा, पुलिस ने लाठियां फटकार लोगों को खदेड़ा

नगर के बरेली मार्ग पर सुनहरी मस्जिद के सामने का मामला 

खबरों की दुनिया, किच्छा

किच्छा के बरेली मार्ग पर सड़क के बीच रखे गए एक ताजिए की ऊंचाई अधिक होने पर विवाद हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। टीम ने मौके पर मौजूद कमेटी सदस्यों से वार्ता की। कमेटी सदस्यों की कोतवाल से नोंकझोक शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा ताजिए की ऊंचाई कम करने को लेकर ताजिया कमेटी को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। लगातार हंगामा जारी रहने के बाद पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोतवाली परिसर में संपन्न हुई बैठक में मुस्लिम समाज द्वारा लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था कि ताजिए की ऊंचाई अधिक नहीं रखी जाएगी, जिससे बिजली की तारों व अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो सके। लेकिन बावजूद इसके अधिक ऊंचाई के ताजिए बना दिए गए। मामले की सूचना पर पहुंचे पूर्व सभासद नजाकत खान ने स्थिति को संभालते हुए मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले ताजिए को कंधों पर उठाए जाने के बाद ताजिए की ऊंचाई अधिक हो जाएगी और बिजली को छूने की संभावना बन सकती है, लेकिन उक्त ताजिए को कंधों पर नहीं उठाया जाएगा, बल्कि उसके नीचे पहियों वाला स्टैंड बनाया गया है, जिसके माध्यम से ताजिए को धकेल कर ले जाने की सुविधा है। करीब 15 फीट ऊंचे ताजिए के नीचे पहिए लगे स्टैंड की जानकारी होने पर मामला निपट गया। पुलिस के अनुसार मुस्लिम समाज द्वारा अधिकतर 10 फुट की ऊंचाई वाले ताजिए बनाने का लिखित आश्वासन दिया गया था। जिसके चलते पुलिस द्वारा मौके पर ही कमेटी सदस्यों को लिखित रूप में नोटिस देकर भविष्य में ऊंचाई वाले ताजिए बनाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। फिलहाल करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद मामला शांत हो गया और मुस्लिम समाज द्वारा पारंपरिक तरीके से ताजिए निकाले गए। ताजिए पर्व को लेकर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आया। नगर की सभी मस्जिदों सहित सार्वजनिक स्थानों तथा ताजिए गुजरने वाले सभी मार्गों पर मुस्तैदी से पुलिसकर्मी तैनात दिखाई दिए और शांतिपूर्ण वातावरण में चेहल्लुम का पर्व संपन्न हुआ।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें