पंप से में मिला पानी युक्त पेट्रोल, लोगों का हंगामा

वाहन बंद होने पर लोग शिकायत लेकर पहुंचे

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

काठगोदाम क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत मिली है। जिसको लेकर लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक अपनी गलती नहीं मान रहा था जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया। पूर्ति विभाग की टीम ने जांच की पता चला कि पेट्रोल टैंक में ही पानी चला गया है।

रानीबाग क्षेत्र निवासी निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष गानी ने बताया कि उन्होंने अपने वाहन में बुधवार की शाम को पेट्रोल भरवाया था। पेट्रोल भरवाने के बाद वाहन बंद हो गया। बाद में जांच करवाई तो पता चला कि पेट्रोल के साथ ही टैंक में पानी भी भरा हुआ। इसके बाद वह पेट्रोल पंप पहुंचे तो वहां अन्य भी कई वाहन वाले पहुंचे थे। उन्होंने भी यह आरोप लगाया कि इस पेट्रोल पंप से पेट्रोल के साथ पानी मिल रहा है। मनीष ने बताया कि घटना की जानकारी देने के लिए उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों को फोन किया लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद पेट्रोल पंप पर हंगामा हो गया और काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था। इससे बहस और भी बढ़ गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। हालात काबू से बाहर जाने लगे तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। शिकायत मिलने के बाद पूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच की तो पता चला कि पेट्रोल पंप के टैंक जिसमें यह पेट्रोल भंडार किया गया था उसमें पानी चला गया है। पूर्ति अधिकारी राहुल डांगी ने तुरंत ही पेट्रोल पंप के उन दोनों नोजल को सील करवा दिया, जिसमें से एक्सपी 95 पेट्रोल दिया जा रहा था। साथ ही पेट्रोल पंप की कंपनी के सक्षम प्रतिनिधि को सूचित किया है कि टैंक को खाली करवाएं और अन्य जरूरी कार्रवाई करके, इसके रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को शीघ्र प्रस्तुत करें।

——-

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें