
खबरों की दुनिया, कालाढूंगी
रामनगर-कालाढूंगी स्टेट हाईवे पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक पैसेंजर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में तीन माह की मासूम बच्ची सहित आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है। रामनगर से कालाढूंगी की ओर जा रही बस संख्या यूके-04 पीए-0154, कालाढूंगी से लगभग 12 किलोमीटर पहले विजयपुर धमोला पेट्रोल पंप के पास, आगे चल रही दिल्ली नंबर की कार (डीएल-3 सीसी-एक्स-8056) से टकरा गई। टक्कर के बाद बस एक पेड़ से जा भिड़ी और अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के आगे अचानक एक कुत्ता आ जाने से कार चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे तेज गति से आ रही बस कार से टकरा गई और यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। सीओ सुमित पांडे, बैलपड़ाव चौकी प्रभारी राजवीर नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज जोशी सहित पुलिस बल ने स्थिति संभाली। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को निजी वाहनों से और अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कालाढूंगी पहुंचाया गया। कोटाबाग, कालाढूंगी और रामनगर से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे में दीपू (30) निवासी दिल्ली, सुमन पत्नी ब्रजेश सिंह निवासी कटघरिया हल्द्वानी और सत्येंद्र पुत्र राजेश सिंह निवासी शिवनगर रुद्रपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वहीं, आनंद बल्लभ पुत्र गंगादत्त निवासी फतेहपुर हल्द्वानी, भागुली देवी पत्नी दलीप राम निवासी मालधनचौड़ रामनगर, जीवन राम पुत्र जोगाराम निवासी दमुवाढूंगा हल्द्वानी, तीन माह की मासूम रफ्सा पुत्री मोहम्मद साजिद निवासी गौलापार तथा फेरीवाला कर्ण न्योपाने निवासी नेपाल (वर्तमान निवासी मंगलपड़ाव हल्द्वानी) घायल हो गए। मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दिल्ली निवासी पर्यटक ऋषभ ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार सवार सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। एसडीएम बिपिन चंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज जोशी ने बताया कि बस में लगभग 30 से 32 यात्री सवार थे। वहीं सीओ सुमित पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार के आगे कुत्ता आने के कारण हादसा होना सामने आया है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है।




