अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, एक मौत दूसर गंभीर घायल

खबरों की दुनिया, कालाढूंगी

कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास सड़क किनारे गिरे पेड़ के ठूंठ से अनियंत्रित हुए कैंटर ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

शनिवार रात लोकेश (35) पुत्र भीमदास, निवासी रूपपुर देवलचौड़, अपने मित्र सुनील के साथ हल्द्वानी से काम खत्म कर मालिक की बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर चौधरी गेट और शीशम गेट के बीच विपरीत दिशा से गलत साइड से आ रहे कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन दोनों को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। उनके हाथ-पैर टूट गए और चेहरे व सिर पर गहरी चोटें आईं। हादसे को देखकर मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर एसआई तनवीर आलम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में दोनों के मोबाइल फोन टूट जाने के कारण पुलिस पूरी रात परिजनों का पता लगाने में जुटी रही। सुबह जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार लोकेश हल्द्वानी में किराये पर ई-रिक्शा चलाता था, जबकि सुनील होटल में काम करता था। दोनों घनिष्ठ मित्र थे और अक्सर साथ ही रहते थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

सड़क किनारे गिरे पेड़ का ठूंठ बना हादसे का कारण

कालाढूंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क किनारे गिरे पेड़ का ठूंठ समय रहते हटा दिया जाता तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। वन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा हाईवे पर गिरे पेड़ को पूरी तरह नहीं हटाया गया था। रात में इसी ठूंठ से कैंटर अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंदता चला गया। डिप्टी रेंजर भूपेन्द्र बिष्ट ने बताया कि हादसे के बाद सड़क किनारे गिरे पेड़ को हटा दिया गया है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें