– डिग्री कॉलेज के पास देर रात हुआ दर्दनाक हादसा
– साथी गंभीर रूप से घायल, पुलिस कारणों की जांच में जुटी
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
नैनीताल रोड पर सोमवार की रात तेज रफ्तार एक बार फिर मौत बनकर दौड़ी। डिग्री कॉलेज के पास एक अनियंत्रित केटीएम बाइक हादसे का शिकार हो गई। भीषण दुर्घटना में 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, फूलचौड़ निवासी मयंक बिष्ट (15 वर्ष) पुत्र ललित बिष्ट, अपने मित्र गौरव के साथ काठगोदाम की ओर गया था। लौटते समय बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अचानक बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पहले एक स्कूटी से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े ठेले में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
एक की मौत, एक गंभीर :स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (एसटीएच) पहुंचाया, लेकिन मयंक के सिर पर लगी गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टक्कर में उसका सिर बुरी तरह फट गया था। वहीं उसका साथी गौरव गंभीर रूप से घायल है। उसके पैर और पीठ में गहरी चोटें आई हैं और उसका इलाज ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी : भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बाइक कौन चला रहा था और दुर्घटना की वास्तविक वजह क्या थी। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाजपा नेता के घर छाया मातम
मृतक मयंक के पिता भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। जैसे ही बेटे की मौत की सूचना घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।


