खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
पिथौरागढ़ जिले के सातशिलिंग–थल मोटर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। सुवालेख के समीप रिण क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीआईसी रोड पिथौरागढ़ निवासी संजू (28), पंडा निवासी संजय कुमार (30) और बीसाबजेड़ निवासी हयात खड़ायत (32) शुक्रवार को कार से मुवानी घूमने के लिए गए थे। देर रात तीनों पिथौरागढ़ लौट रहे थे, तभी अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी।
रातभर युवकों के घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। शनिवार तड़के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तत्काल खोज एवं रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई।
रेस्क्यू के दौरान कार के भीतर संजय कुमार और हयात खड़ायत के शव बरामद हुए, जबकि संजू गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। घायल को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार संजू की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार, सड़क की स्थिति और रात के समय कम दृश्यता को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।

