रुद्रपुर में तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर दबोचे

एसटीएफ-पुलिस की कार्रवाई, पकड़े गए दोनों अभियुक्त

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
किच्छा पुलिस और एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए दो अफीम माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अफीम भी बरामद की। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
बुधवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 4 नवंबर की शाम को किच्छा पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं की टीम संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच टीम गिद्धपुरी को जाने वाले निर्माणाधीन फ्लोर मिल के समीप पहुँची। तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक सकपका कर भागने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गाँव बहीपुर, बहेड़ी, बरेली निवासी सलीम अली और शेर मोहम्मद बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से तीन किलो अफीम भी बरामद की। पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रुपये आँकी गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सीमावर्ती यूपी से अफीम लाकर तराई-भाबर क्षेत्र में सप्लाई करते हैं और पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। एसएसपी ने बताया कि जब अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खँगाला गया तो सलीम अली पर बहेड़ी में हुई 40 लाख की डकैती के अलावा गैंगस्टर सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्तों का और आपराधिक इतिहास खँगाल रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें