खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सड़क दुर्घटना में स्टोन क्रशर स्वामी समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी के लिए परिवार में कोहराम बचा हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वीरपुर लच्छी निवासी स्टोन क्रशर के स्वामी दिलबाग सिंह पुरेवाल व उनके दोस्त चैती गांव निवासी जसविंदर सिंह जस्सा शुक्रवार की रात करीब साढे नौ बजे रुद्रपुर से अपनी कार से घर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र नेशनल हाइवे स्थित ढिल्लों ढाबा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर-ट्राली भी पलट गई। घटना में कार सवार दिलबाग सिंह पुरेवाल और जस्सा सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





