सड़क दुर्घटना में स्टोन क्रशर स्वामी समेत दो लोगों की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

सड़क दुर्घटना में स्टोन क्रशर स्वामी समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी के लिए परिवार में कोहराम बचा हुआ है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वीरपुर लच्छी निवासी स्टोन क्रशर के स्वामी दिलबाग सिंह पुरेवाल व उनके दोस्त चैती गांव निवासी जसविंदर सिंह जस्सा शुक्रवार की रात करीब साढे नौ बजे रुद्रपुर से अपनी कार से घर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र नेशनल हाइवे स्थित ढिल्लों ढाबा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर-ट्राली भी पलट गई। घटना में कार सवार दिलबाग सिंह पुरेवाल और जस्सा सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें