युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षण स्टाफ में कार्यरत है घायल युवक

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/काशीपुर

दो अज्ञात लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले में घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायल अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब आठ बजे सुखदेव सिंह निवासी रम्पुरा अपने कुंडेश्वरी निवासी दोस्त के घर से वापस लौट रहा था। इस दौरान शिवालिक स्कूल के पास पहुंचा ही था कि छिपकर बैठे दो लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। घायल ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसके पैर पर डंडा मारा, तो दूसरे ने पीछे से आकर उसका गला चाकू से रेतने की कोशिश की। उसने उन्हें धक्का देकर खुद को बचाया। तभी पीछे से आ रहे कुछ बाइक सवारों के शोर मचाने पर दोनों हमलावर खेतों के रास्ते वहां से भाग निकले। धक्का मुक्की में सुखदेव के सीने पर चाकू से गहरा घाव हो गया। जिसके बाद वह खुद एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती किया गया है। सुखदेव ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और न ही वह हमलावरों को जानता है। घायल के पिता ने कुंडेश्वरी चौकी में तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल सुखदेव ने डी फार्मा किया है और वर्तमान में वह एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रशिक्षण स्टाफ में कार्यरत है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें