
खबरों की दुनिया, देहरादून
देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर शाम की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बाह बाजार देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष चौहान ने बताया कि देर शाम सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक मृतक का शव खाई से निकाल लिया गया है। जबकि दूसरे शव को बाहर निकालने का प्रयास अभी जारी है। उन्होंने बताया कि घना जंगल और अंधेरा होने के कारण राहत कार्यो में दिक्कतें आ रही हैं। शव को सड़क तक लाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेंद्र व जसपाल के रूप में हुई है। दूसरे शव को लाने का कार्य अभी चल रहा है।









